हॉकी इंडिया लीग ने हमें बुलंदियों तक पहुंचाया, महिला टीम के लिये भी यही अपेक्षा : हरमनप्रीत

हॉकी इंडिया लीग ने हमें बुलंदियों तक पहुंचाया, महिला टीम के लिये भी यही अपेक्षा : हरमनप्रीत

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 12:53 PM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 12:53 PM IST

राउरकेला, 26 दिसंबर (भाषा) भारतीय पुरूष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह का मानना है कि हॉकी इंडिया लीग से महिला टीम को उसी तरह फायदा होगा जिस पर उनकी टीम को हुआ और वे ओलंपिक पदक जीतने में कामयाब रहे ।

पुरूष लीग में आठ टीमें होंगी और पहली बार हो रही महिला लीग में छह टीमें रहेंगी ।

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने पांच दशक बाद लगातार दो ओलंपिक में पदक जीते ।

हरमनप्रीत ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ हॉकी इंडिया लीग का प्रभाव भारतीय पुरूष हॉकी टीम में आज तक देखा जा सकता है ।ओलंपिक में टीम की सफलता का एक कारण यह भी है कि कैरियर की शुरूआत में लीग से हमें काफी एक्सपोजर मिला ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ नामी गिरामी खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलने का मौका मिलने से हम बेहतर खिलाड़ी बने ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस बार महिला लीग भी शुरू हो रही है और मुझे पूरा यकीन है कि इससे महिला टीम को भी उसी तरह से भविष्य में फायदा मिलेगा ।’’

हरमनप्रीत हॉकी इंडिया लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं जिन्हें सूरमा हॉकी क्लब ने 78 लाख रूपये में खरीदा ।

भाषा मोना

मोना