फिर गरजा हिटमैन का बल्ला, लंबे समय बाद जड़ा शतक….

फिर गरजा हिटमैन का बल्ला, लंबे समय बाद जड़ा शतक : Hitman's bat thundered again, scored a century after a long time.

  •  
  • Publish Date - January 24, 2023 / 03:20 PM IST,
    Updated On - January 24, 2023 / 03:23 PM IST

नई दिल्ली । Rohit Sharma scored a century भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मुकाबला इंदौर खेला जा रहा है। आखिरी मैच में टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शतक जड़ दिया। उनके बल्ले से काफी टाइम बाद शतक निकला है। रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में शतक पूरा किया। लंबे समय के बाद उनके बल्ले से शतक निकला है।

यह भी पढ़े : फिर गरजा हिटमैन का बल्ला, लंबे समय बाद जड़ा शतक….

Rohit Sharma scored a century रोहित शर्मा बीते कई महीनों से खराब फॉर्म में चल रहे थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने शतक जड़कर यह बता दिया कि वे आज भी युवा हिट मशीन है।

यह भी पढ़े : फिर गरजा हिटमैन का बल्ला, लंबे समय बाद जड़ा शतक….