बेंगलुरु, 24 जुलाई (भाषा) महिला गोल्फर हिताशी बख्शी ने बुधवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के 10वें चरण के पहले दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर दो शॉट की बढ़त हासिल की।
‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ में शीर्ष पर चल रही हिताशी ने छह बर्डी लगायी, पर वह एक डबल बोगी और दो बोगी कर बैठी।
वह अपने से अनुभवी स्टार गोल्फर अमनदीप द्राल (72) और नेहा त्रिपाठी (73) पर बढ़त बनाये हैं।
चार गोल्फर मन्नत बरार, खुशी खानिजाऊ, अनीशा अग्रवाला और जैस्मीन शेखर दो ओवर 74 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर चल रही हैं।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर