दीपक चाहर के पांच विकेट से हिमाचल 98 रन पर सिमटा, राजस्थान ने फॉलो ऑन दिया

दीपक चाहर के पांच विकेट से हिमाचल 98 रन पर सिमटा, राजस्थान ने फॉलो ऑन दिया

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 06:46 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 06:46 PM IST

धर्मशाला, 19 अक्टूबर (भाषा) तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच के दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश के पांच विकेट झटके जिससे मेजबान टीम पहली पारी में टीम 98 रन पर सिमट गई और राजस्थान ने उसे फॉलो ऑन दिया।

भारत के 32 साल के चाहर ने 30 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे हिमाचल प्रदेश की टीम राजस्थान के पहली पारी में 334 रन के जवाब में 100 रन के अंदर सिमट गई।

स्टंप तक हिमाचल प्रदेश ने दो विकेट गंवाकर 147 रन बना लिये और वह अब भी 89 रन से पीछे चल रहा है।

सुबह राजस्थान ने सात विकेट पर 304 रन से आगे खेलना शुरू किया। महिपाल लोमरोर अपने सातवें प्रथम श्रेणी शतक से महज 11 रन दूर थे लेकिन वह 99 रन पर आउट हो गये जिससे टीम का नौंवा विकेट 323 रन पर गिरा और टीम खलील अहमद (शून्य) का विकेट गिरते ही 334 रन पर सिमट गई।

स्पिनर मयंक डागर ने अहमद को आउट किया और 85 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किये।

हिमाचल प्रदेश ने पहली पारी में अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों के विकेट गंवाये जो 10 से कम स्कोर पर आउट हुए और उसका स्कोर चार विकेट पर 19 रन हो गया।

स्कोर जब सात विकेट पर 51 रन था, तब कप्तान धवन और अर्पित गुलेरिया (17) ने 40 रन की भागीदारी निभाई। गुलेरिया अनिकेत चौधरी का शिकार हुए।

धवन की टीम 98 रन पर सिमट गई और कप्तान 40 रन बनाकर नाबाद रहे। चाहर को चौधरी (28 रन देकर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला।

हिमाचल प्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में मजबूत शुरूआत की जिसमें सलामी बल्लेबाज शुभम अरोड़ा और प्रशांत चोपड़ा ने 103 रन की भागीदारी निभाई।

मानव सुथार ने अरोड़ा को 59 रन पर आउट कर अहम विकेट झटका। चोपड़ा 37 रन बाद इसी गेंदबाज का शिकार हुए और अर्धशतक से एक रन से चूक गये।

अंकित कलसी 30 और एकांत सेन चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

वहीं अहमदाबाद में ग्रुप के एक अन्य मैच में गुजरात ने चिंतन गजा (92 रन) और अर्जन नागवासवाला (नाबाद 82 रन) के अर्धशतकों से पहली पारी में 367 रन बनाने के बाद आंध्र के 137 रन तक पांच विकेट झटक लिये हैं जिसके लिए केएस भरत ने 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गुजरात की टीम पहली पारी के हिसाब से अब भी 230 रन की बढ़त बनाये है।

देहरादून में उत्तराखंड के पहली पारी में 325 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम पांच विकेट पर 244 रन बनाकर 81 रन से पिछड़ रही है।

उत्तराखंड के लिए अवनीश सुधा ने 89 रन और आदित्य तारे ने 69 रन बनाये थे। वहीं हैदराबाद के लिए के हिमतेजा 78 रन बनाकर आउट हो गये जबकि राहुल रादेश 82 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

पुडुचेरी में विदर्भ की पहली पारी 283 रन पर सिमटी जिसमें उसके लिए यश राठौड़ (118 रन) का शतक और हर्ष दूबे (76 रन) का अर्धशतक शामिल रहा। जवाब में पुडुचेरी ने एक विकेट गंवाकर 45 रन पर बना लिये हैं और वह पहली पारी के हिसाब से 238 रन से पीछे है।

भाषा नमिता पंत

पंत