राउरकेला, 25 जनवरी ( भाषा) टीम गोनासिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरूष हॉकी इंडिया लीग के पूल बी के मैच में शनिवार को तमिलनाडु ड्रैगंस को 4 . 2 से हरा दिया ।
गोनासिका के लिये अराइजीत सिंह हुंडल (14वां मिनट), जैक वालेर (45वां), टिम हॉवर्ड (50वां ) और सी निकिन थिमैया (51वां) ने गोल किये जबकि तमिलनाडु टीम के लिये अमित रोहिदास ने आठवें और टॉम क्रेग ने 56वें मिनट में गोल दागा ।
इस हार के बावजूद तमिलनाडु टीम नौ मैचों में 17 अंक लेकर शीर्ष पर है । वहीं गोनासिका नौ मैचों में दस अंक के साथ सातवें स्थान पर है ।
भाषा मोना
मोना