राउरकेला, 28 दिसंबर (भाषा) दिल्ली एसजी पाइपर्स ने शनिवार को यहां हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के शुरूआती मैच में विशाखापत्मनम की टीम गोनासिका को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त देकर दो अंक हासिल किये।
निर्धारित समय के बाद दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं जिसके बाद शूटआउट खेला गया।
टोमास डोमेने ने दिल्ली एसजी पाइपर्स के लिए दो गोल किये जबकि स्ट्रुआन वाल्कर और विक्टर चार्लेट ने गोनासिका के लिए गोल दागे।
भाषा
नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)