गुरुग्राम, 27 मार्च (भाषा) भारत के सात गोल्फरों ने बृहस्पतिवार को यहां हीरो इंडियन ओपन के शुरूआती दिन शीर्ष 30 में जगह बनाई जबकि अजीतेश संधू संयुक्त चौथे नंबर से सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहे।
संधू (69) और पिछले साल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे वीर अहलावत (70)क्रमशः संयुक्त चौथे और संयुक्त 10वें स्थान पर थे।
दो बार के विजेता एसएसपी चौरसिया, गगनजीत भुल्लर, शिव कपूर, ओम प्रकाश चौहान और रेहान थॉमस ने 72-72 का कार्ड खेला।
इंग्लैंड के मार्कस आर्मिटेज शीर्ष पर बने हुए हैं जो चार साल के खिताब के सूखे को समाप्त करने की कोशिश में जुटे हैं।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)