Gautam Gambhir in Pitambara Mandir Datia

Gautam Gambhir in Pitambara Mandir Datia : भारत-बांग्लादेश मैच से पहले दतिया पहुंचे मुख्य कोच गौतम गंभीर, मां पीतांबरा के दर्शन कर किया वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक, देखें वीडियो

Gautam Gambhir in Pitambara Mandir Datia : मैच से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर मां पीतांबरा मंदिर दतिया पहुंचे।

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 09:28 AM IST
,
Published Date: October 4, 2024 9:28 am IST

ग्वालियर। Gautam Gambhir in Pitambara Mandir Datia : ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। इसके लिए टीम इंडिया और बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी ग्वालियर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश की टीम को सिटी सेंटर होटल रेडिसन, टीम इंडिया को होटल ऊषा किरण पैलेस में ठहराया गया है। वहीं मैच से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर मां पीतांबरा मंदिर दतिया पहुंचे। जहां उन्होंने माता के दर्शन कर भगवान वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।

read more : Mohan Cabinet Meeting in Singrampur : कल दमोह सिंग्रामपुर में होगी मोहन कैबिनेट बैठक.. 32 मंत्रियों के साथ रहेगी अधिकारियों की मौजूदगी, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर 

मैच के दौरान जवानों की तैनाती

Gautam Gambhir in Pitambara Mandir Datia : भारत बांग्लादेश मैच की सुरक्षा को लेकर दो हजार से ज्यादा जवान तैनात किए जा रहे हैं। ग्वालियर में मैच की सुरक्षा के लिए चार एसपी की मांग की गई थी, लेकिन ग्वालियर सहित दो एसपी ही मिले हैं। इसके अलावा 1500 अतिरिक्त जवान बाहर से आएंगे और एक हजार का पुलिस बल ग्वालियर से लगाया जा रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था में नहीं होगी कोई कमी

खिलाड़ियों काे एयरपोर्ट से होटल लाने और होटल पर सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही दोनों टीम को होटल से स्टेडियम तक पहुंचाने वाली टीम में अफसर और जवान अलग से तैनात किए गए हैं, जिससे किसी प्रकार की गफलत न हो। स्टेडियम में जहां से खिलाड़ी मैदान में आएंगे और जाएंगे, उस मार्ग पर सुरक्षा के लिए अलग टीम तैनात रहेगी, जो मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले अपनी पोजिशन ले लेगी।

स्टेडियम रहेगा हाउस फुल

बता दें कि ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो रहा है। 20 सितंबर को ऑनलाइन ​बुकिंग शुरू होते ही 6 घंटे में सभी टिकट बिक गए। यह मैच शंकरपुरम स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। शंकरपुर स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 30 हजार है।

सामान्य टिकट के लिए सुबह 10 बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई। शाम 4 बजे तक सभी 22400 टिकट बिक गए। 1500 विद्यार्थियों और 100 दिव्यांगों के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने बताया कि लगभग जो 6 हजार सीटें अभी खाली हैं, वो वीआईपी के लिए रखी गई हैं।

मां पीतांबरा मंदिर पहुंचे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, Video

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers