हरियाणा ने सीनियर कुश्ती राष्ट्रीय में अंतिम दिन सात स्वर्ण पदक जीते

हरियाणा ने सीनियर कुश्ती राष्ट्रीय में अंतिम दिन सात स्वर्ण पदक जीते

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 09:07 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 09:07 PM IST

बेंगलुरू, आठ दिसंबर (भाषा) प्रिया ने रीतिका को हराकर अंतिम दिन महिलाओं का 76 किग्रा का खिताब जीत लिया जिससे हरियाणा के पहलवानों ने रविवार को यहां सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में अपना दबदबा कायम रखा।

हरियाणा के पहलवानों ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन आठ में से सात वर्ग में स्वर्ण पदक जीते जिससे उनकी टीम को टीम चैंपियनशिप जीतने में मदद मिली।

हरियाणा ने टूर्नामेंट का समापन 235 अंक के साथ किया। 150 अंक हासिल करने वाला महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर रहा जबकि दिल्ली 106 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

हरियाणा की ज्योति (53 किग्रा), मीनाक्षी (55 किग्रा), तपस्या (57 किग्रा), अंजलि (59 किग्रा), मनीषा (62 किग्रा), राधिका (68 किग्रा) और प्रिया (76 किग्रा) पोडियम के शीर्ष पायदान पर रहीं।

भाग्य श्री (62 किग्रा) ने महाराष्ट्र के लिए स्वर्ण पदक जीता।

भाषा नमिता पंत

पंत