पुणे, 11 दिसंबर (भाषा) हरियाणा स्टीलर्स ने बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बेंगलुरु बुल्स पर 37-26 से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया।
हरियाणा स्टीलर्स के लिए विनय और शिवम पटारे ने मिलकर 15 अंक जुटाये जबकि जयदीप और राहुल को चार चार टेकल अंक मिले। मोहम्मदरेजा शादलोई ने अंत में छह अंक हासिल किये।
मैच में शुरूआती धीमी रही लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने पहले क्वार्टर में 7-6 से बढ़त बनाई हुई थी जिसे पहले हाफ में उसने 15-11 कर दिया।
बेंगलुरु बुल्स ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और हरियाणा की टीम 37-26 की जीत से प्लेऑफ के लिए अपना स्थान सुनिश्चित करने वाली पहली टीम बनी।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर