हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को हराकर पीकेएल फाइनल में प्रवेश किया

हरियाणा स्टीलर्स ने यूपी योद्धाज को हराकर पीकेएल फाइनल में प्रवेश किया

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 09:52 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 09:52 PM IST

पुणे, 27 दिसंबर (भाषा) हरियाणा स्टीलर्स ने शुक्रवार को यहां शिवम पटारे, विनय, राहुल और मोहम्मदरेजा शादलोई के शानदार प्रदर्शन से यूपी योद्धाज को 28-25 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के फाइनल में जगह पक्की की।

यह लगातार दूसरी बार है जब हरियाणा स्टीलर्स ने पीकेएल के फाइनल में जगह बनाई है।

इस करीबी मुकाबले में यूपी योद्धाज ने गगन गौड़ा और सुमित की अगुवाई में तीन अंकों की बढ़त हासिल की लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने पहले हाफ में 12-11 से बढ़त बनाई हुई थी।

दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने ‘ऑल आउट’ से प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बना दिया और अंत में जीत हासिल की।

भाषा नमिता

नमिता