पुणे, नौ दिसंबर (भाषा) हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में सोमवार को यहां तेलुगू टाइटंस 46-25 के बड़े अंतर से हराकर तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति को मजबूत किया।
हरियाणा 18 मैचों में 14वीं जीत के बाद 72 अंक के साथ पहले स्थान पर है जबकि तेलुगू टाइटंस इतने ही मैचों में आठवीं हार के बाद पांचवें स्थान पर है।
मौजूदा सत्र में हरियाणा के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दूसरे स्थान पर काबिज पटना पाइरेट्स से वह 14 अंक आगे है।
हरियाणा की जीत में शिवम पटारे (12), विनय (सात), मोहम्मदरेजा शादलू (पांच), विशाल टाटे (पांच) राहुल सेतपाल (चार) और संजय (तीन) ने चमक बिखेरी।
टाइटंस के लिए आशीष (13) और विजय (पांच) ही कुछ हद तक प्रभावित कर सके।
शाम के दूसरे मैच में कप्तान आशू मलिक (13 अंक) के शानदार खेल के दम पर दबंग दिल्ली केसी ने पुनेरी पलटन को 30-26 से हराया।
भाषा आनन्द आनन्द सुधीर
सुधीर