हरियाणा, ओडिशा और मध्यप्रदेश महिला हॉकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में जीते

हरियाणा, ओडिशा और मध्यप्रदेश महिला हॉकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में जीते

हरियाणा, ओडिशा और मध्यप्रदेश महिला हॉकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में जीते
Modified Date: March 18, 2025 / 06:26 pm IST
Published Date: March 18, 2025 6:26 pm IST

रांची, 18 मार्च (भाषा) हरियाणा, ओडिशा और मध्यप्रदेश ने महिला राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप में मंगलवार को अपने अपने मुकाबले जीते ।

हरियाणा ने मणिपुर को 7 . 1 से हराया जबकि ओडिशा ने बंगाल को 1 . 0 से मात दी । मध्यप्रदेश ने महाराष्ट्र को 2 . 0 से हराया ।

हरियाणा के लिये सावी और कीर्ति ने दो जबकि खासा शशि , सुप्रिया और कीर्ति ने एक एक गोल किया । मणिपुर के लिये एकमात्र गोल दीना देवी ने दागा ।

 ⁠

अगले मैच में ओडिशा के लिये दीपिका बारवा ने गोल किया ।

तीसरे मैच में मध्यप्रदेश के लिये भूमिक्षा साहू और कप्तान सोनिया कुमरे ने गोल किये ।

भाषा मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में