हरविंदर प्री क्वार्टर में, दूसरे पैरालंपिक पदक की तलाश में

हरविंदर प्री क्वार्टर में, दूसरे पैरालंपिक पदक की तलाश में

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 07:03 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 07:03 PM IST

पेरिस, चार सितंबर (भाषा) तोक्यो पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता हरविंदर कौर ने बुधवार को यहां पेरिस पैरालंपिक की पुरुष रिकर्व ओपन स्पर्धा में चीनी ताइपे के सेंग लुंग हुई को 7-3 से पराजित कर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

भारत के एकमात्र पैरालंपिक पदक विजेता तीरंदाज हरविंदर ने पहला सेट 25-25 से ड्रा कराने के बाद दूसरे सेट में 27-26 की जीत से 3-1 से बढ़त बना ली।

तीसरे सेट में लुंग हुई ने 29-26 की जीत से स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया।

लेकिन लुंग हुई अगले दो सेट में पिछड़ गये और हरविंदर ने संयम बरतते हुए 24-23 और 25-17 से सेट जीतकर मैच अपने नाम किया और अंतिम 16 में स्थान सुनिश्चित किया।

रिकर्व ओपन वर्ग में तीरंदाज 70 मीटर की दूरी से खड़े होकर निशाना लगाते हैं।

हरियाणा में अजीत नगर के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले हरविंदर जब डेड़ साल के थे तो उन्हें डेंगू हो गया था और इसके उपचार के लिए उन्हें इंजेक्शन लगाये गये थे। दुर्भाग्य से इन इंजेक्शन के कुप्रभावों से उनके पैरों की गतिशीलता चली गई।

शुरूआती चुनौतियों के बावजूद वह तीरंदाजी में आ गये और 2017 पैरा तीरंदाजी विश्व चैम्पियनशिप में पदार्पण में सातवें स्थान पर रहे।

फिर 2018 जकार्ता एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे और कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में उनके पिता ने अपने खेत को तीरंदाजी रेंज में बदल दिया ताकि वह ट्रेनिंग कर सकें।

हरविंदर ने तीन साल पहले तोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया क्योंकि यह भारत का पहला तीरंदाजी पदक था।

तीरंदाजी में सफलता के साथ वह अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री भी ले रहे हें।

भाषा नमिता मोना

मोना