इंग्लैंड के लिए 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर हैरी केन का होगा सम्मान

इंग्लैंड के लिए 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर हैरी केन का होगा सम्मान

  •  
  • Publish Date - September 9, 2024 / 05:04 PM IST,
    Updated On - September 9, 2024 / 05:04 PM IST

लंदन, नौ सितंबर (एपी) इंग्लैंड के फुटबॉल टीम कप्तान हैरी केन को मंगलवार को वेम्बली में फिनलैंड के खिलाफ नेशंस लीग मैच से पहले अपने देश के लिए 100वां मैच खेलने के अवसर पर सोने की टोपी प्रदान की जाएगी।

इंग्लैंड की टीम मंगलवार को फिनलैंड के खिलाफ खेलेगी।

बायर्न म्यूनिख का यह दिग्गज स्ट्राइकर इस मुकाबले में 100 मैच खेलने वाला इंग्लैंड का 10वां खिलाड़ी बनेगा। वह 2014 में वेन रूनी के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले देश के पहले खिलाड़ी होंगे।

केन के नाम इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 66 अंतरराष्ट्रीय गोल करने का रिकॉर्ड है।

इंग्लैंड ने सोमवार को पुष्टि की कि 31 साल के केन फिनलैंड के खिलाफ मैच में 73वीं बार टीम की अगुवाई करेंगे।

एपी आनन्द नमिता

नमिता