हरमनप्रीत कौर पर लग सकता है तगड़ा जुर्माना, बैन की भी आशंका, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दिखाई बदमिजाजी..

  •  
  • Publish Date - July 22, 2023 / 09:21 PM IST,
    Updated On - July 22, 2023 / 09:22 PM IST

ढाका: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को मैदान पर बुरा व्यवहार किया। ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के बाद हरमनप्रीत नाराज हो गई और अपना बल्ला स्टंप में दे मारा। मामला भारतीय पारी के 34वें ओवर का है, (Harmanpreet Kaur misbehavior on the field) जब हरमनप्रीत ने नाहिदा अख्तर के खिलाफ स्वीप शॉट लगाने कि कोशिश कि और गेंद उनके पैड से लगकर स्लिप की ओर चली गई।

अधिक मास में करें ये उपाय, पुष्य नक्षत्र में बरसेगी मां लक्ष्मी की असीम कृपा

नाहिदा और बांग्लादेश के अन्य खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी। कौर इस फैसले से नाराज हो गईं और उन्होंने अपना बल्ला स्टंप्स पर मारा। पवेलियन लौटते समय उन्होंने अंपायर की ओर इशारा किया कि बल्ले से लगने के बाद गेंद पैड पर लगी थी। बता दें कि बांग्लादेश और भारत के महिला वनडे सीरीज में डीआरएस नहीं है, (Harmanpreet Kaur misbehavior on the field) ऐसे में हरमनप्रीत कौर को पवेलियन लौटना पड़ा। हरमनप्रीत पर गुस्सा दिखाने के लिए कार्रवाई तय है। उनपर जुर्माना लग सकता है। वह 21 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुईं।]

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें