वडोदरा, 24 दिसंबर (भाषा) हरलीन देओल (115) के प्रभावशाली पहले शतक की मदद से भारत ने मंगलवार को यहां दूसरे महिला एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 358 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है और अपने अब तक के सर्वोच्च वनडे स्कोर की बराबरी करने के बाद टीम 2-0 से बढ़त बनाने की ओर अग्रसर हैं। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है।
हरलीन ने 103 गेंद की पारी में 16 चौके जड़े। उन्होंने अपनी पारी के दौरान तीन शानदार साझेदारियां की। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए प्रतिका रावल (76) के साथ 75 गेंद में 62, तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (22) के साथ 41 गेंद में 43 और चौथे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिग्स (52) के साथ 71 गेंद में 116 रन की आक्रामक साझेदारी की।
इससे पहले शानदार लय में चल रही स्मृति मंधाना ने 47 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाने के अलावा प्रतिका के साथ भारत को लगातार दूसरे मैच में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के साथ शानदार शुरुआत दिलायी।
प्रतिका ने 86 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। जेमिमा ने आखिरी ओवरों में 36 गेंद की तेज तर्रार पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा।
भारतीय प्रबंधन हरलीन के शतक से खुश होगा क्योंकि इस पारी के दौरान उन्होंने यह साबित किया कि वह ऑफ के साथ साथ लेग साइड में सहजता से रन बना सकती हैं। दाएं हाथ की इस बल्लेबाज को क्षेत्ररक्षकों के बीच गेंद खेलकर रन चुराने में कोई परेशानी नहीं हुई।
उन्होंने शमीलिया कॉनेल की गेंद पर चौका लगाकर 98 गेंद में अपना पहला शतक पूरा किया।
मंधाना और रावल ने शुरुआती विकेट के लिए केवल 16.3 ओवर में 110 रन जोड़कर मेजबान टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी।
मंधाना के रन आउट होने के बाद भी प्रतिका किसी तरह की परेशानी में नहीं दिखी। उन्होंने 58 गेंदों में अपना पहला एकदिवसीय अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि जायदा जेम्स की गेंद पर अतिरिक्त उछाल से सामंजस्य बैठाने में विफल रही और शॉर्ट मिडविकेट पर कियाना जोसेफ को कैच देकर आउट हो गयी।
कप्तान हरमनप्रीत कौर एफी फ्लेचर के खिलाफ आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गयी। वेस्टइंडीज ने हरमनप्रीत के आउट होने के बाद राहत की सांस ली लेकिन जेमिमा ने क्रीज पर आते ही बड़े शॉट खेलकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
इस बल्लेबाज ने महज 34 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने शमीलिया के एक ओवर में चार चौके जड़े।
हरलीन इसके बाद कियाना की गेंद पर आउट हुई लेकिन उनके पवेलियन लौटने से पहले टीम का बड़ा स्कोर सुनिश्चित हो गया था।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
आनन्द