Syed Mushtaq Ali Trophy : तूफ़ान की तरह कहर बनकर टूटे हार्दिक पांड्या, एक ओवर में बना दिए इतने रन कि गिनते गिनते थकें अंपायर! |

Syed Mushtaq Ali Trophy : तूफ़ान की तरह कहर बनकर टूटे हार्दिक पांड्या, एक ओवर में बना दिए इतने रन कि गिनते गिनते थकें अंपायर!

हार्दिक पंड्या इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से कहर बरपा रहे हैं, जिसे देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 05:40 PM IST
Published Date: November 29, 2024 5:40 pm IST

Syed Mushtaq Ali Trophy : टीम इंडिया इस वक़्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, 5 टेस्ट मैच की सीरीज (Border Gavaskar Trophy) का आगाज भारत ने शानदार तरीके से किया और पहले मुकाबले में बड़ी और ऐतहासिक जीत हासिल की, इस जीत के बाद भारतीय टीम के हौसलें बुलंद हैं, भारतीय टीम के स्टार आल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandy) इस टीम का हिस्सा नहीं हैं हालाँकि वो क्रिकेट के मैदान में जरूर अपना जलवा बिखेर रहें हैं, हार्दिक पंड्या इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से कहर बरपा रहे हैं, कोई भी गेंदबाज उनके रडार पर आ जाता है और उस ओवर में वे जमकर धुनाई करते हैं और जिसे देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं।

हार्दिक पांड्या का आया तूफ़ान

हार्दिक का बल्ला खामोश होने का नाम ही नहीं ले रहा है, और जमकर रन बरसा रहा हैं, हार्दिक ने अभी कुछ ही दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ एक ओवर में 28 रन बनाकर सनसनी सी मचा दी थी। अब अगले ही मैच में वे इससे भी आगे निकल गए हैं। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ एक ओवर में 29 रन ठोककर तहलका सा मचा दिया है। हार्दिक भारत के लिए वनडे और टी20 ही खेलते हैं। जल्द ही वे एक्शन में भारत के लिए भी नजर आएंगे। अगले साल होने वाले आईपीएल में भी वे मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ये भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है कि हार्दिक उसी फार्म में नजर आ रहे हैं, जिसके लिए वे पूरी दुनिया में जाने और पहचाने जाते हैं। हार्दिक पांड्या की यह पारी देखकर तो लगता है कि वह आईपीएल 2025 में भी ढेरों रन बनाने वाले हैं वहीँ उनका बेख़ौफ़ अंदाज देखकर गेंदबाजों में दर का माहौल है

शानदार फॉर्म में चल रहें हैं हार्दिक पंड्या

हार्दिक की मौजूदा फॉर्म का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने गुजरात के खिलाफ केवल 35 बॉल पर नाबाद 74 रन ठोक दिए थे। उत्तराखंड के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक ने 21 बॉल पर नाबाद 41 रन बनाए थे। तमिलनाडु के खिलाफ हार्दिक ने केवल 30 बॉल पर 69 रनों की शानदार पारी खेली थी। त्रिपुरा के​ खिलाफ उन्होंने 23 बॉल पर शानदार 47 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। फैंस उम्मीद कर रहें है कि हार्दिक का बल्ला इसी तरह से कहर बरपाना जारी रखेगा