नई दिल्ली। Ind vs SL T20 Series : आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों का आज पहला मुकाबला है। आज टी20 सीरीज का पहला मुकाबला है। शाम 7 बजे दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि इस टी20 सीरीज में रोहित शर्मा समेत कई अन्य सीनियर्स को आराम दिया गया है। इस बीच हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी मिली है। इसके आलावा कई सारे युवा खिलाड़ियों को भी इस टीम में जगह मिली है। इस बीच हार्दिक पंड्या ने ऋषभ पंत को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।
बता दें ऋषभ पंत अभी हॉस्पिटल में है और उनका इलाज चल रहा है। कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने के कारण देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती है। हार्दिक ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के भी जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। ऋषभ पंत 30 दिसंबर को रूड़की जाने के दौरान सड़क हादसे में घायल हो गए थे।
Ind vs SL T20 Series : बता दें श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘सबसे बड़ा मिशन विश्व कप जीतना है। मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ा कोई मिशन हो सकता है। वास्तव में हम वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं, जिसे हम अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव करने की कोशिश करेंगे। हम टूर्नामेंट के दौरान अपना सब कुछ झोंक देंगे। मुझे लगता है कि चीजें बेहतर दिख रही हैं और उम्मीद है कि यह होकर रहेगा।’
इसके दौरान हार्दिक पंड्या ने ऋषभ पंत को लेकर कहा कि, ‘जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। एक टीम के तौर पर हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। सभी का प्यार और प्रार्थना हमेशा उनके साथ है और हमें उम्मीद है कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। वह टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण थे लेकिन सभी जानते हैं कि अब परिस्थिति कैसी है। ऋषभ जैसे प्लेयर होते तो काफी फर्क पड़ता। अब वह नहीं हैं इसलिए हम देखेंगे कि भविष्य में हमारे लिए क्या रखा है।’