हम्पी ने फिडे महिला शतरंज ग्रां प्री जीती

हम्पी ने फिडे महिला शतरंज ग्रां प्री जीती

हम्पी ने फिडे महिला शतरंज ग्रां प्री जीती
Modified Date: April 23, 2025 / 10:23 pm IST
Published Date: April 23, 2025 10:23 pm IST

पुणे, 23 अप्रैल (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने फिडे महिला ग्रां प्री 2024 . 25 (पुणे चरण) जीत लिया है । उन्होंने टाइब्रेकर में बेहतर स्कोर के आधार पर चीन की झू जिनेर को हराया ।

पिछले साल दिसंबर में पांच साल बाद न्यूयॉर्क में हुई महिला विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप जीतने वाली हम्पी ने नौवें और आखिरी दौर में बुल्गारिया की नूरगुल सलीमोवा को हराया । उनके और झू के सात सात अंक रहे ।

फिडे ने एक्स पर लिखा ,‘‘ कोनेरू हम्पी और झू लिनेर के फिडे महिला ग्रां प्री में समान अंक रहे और टाइब्रेकर में बेहतर स्कोर के आधार पर हम्पी ने जीत दर्ज की ।’’

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में