पडिक्कल और अय्यर के अर्धशतक, भारत डी ने 202 रन की बढ़त हासिल की

पडिक्कल और अय्यर के अर्धशतक, भारत डी ने 202 रन की बढ़त हासिल की

  •  
  • Publish Date - September 6, 2024 / 06:57 PM IST,
    Updated On - September 6, 2024 / 06:57 PM IST

अनंतपुर (आंध्र प्रदेश), छह सितंबर (भाषा) कप्तान श्रेयस अय्यर और देवदत्त पडीक्कल के तेज अर्धशतकों से भारत डी ने शुक्रवार को यहां दलीप ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन भारत सी के खिलाफ अपनी कुल बढ़त 202 रन की कर ली।

भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे अय्यर ने 44 गेंद में 54 रन की पारी खेली जिसमें नौ चौके और एक छक्का जड़ा था जबकि पडिक्कल ने 70 गेंद में आठ चौके से 56 रन बनाए।

स्टंप तक भारत डी ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 206 रन बना लिए। अक्षर पटेल (नाबाद 11 रन) और हर्षित राणा क्रीज पर थे जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला था।

बायें हाथ के युवा स्पिनर मानव सुथार भारत सी के लिए दिन के स्टार रहे जिन्होंने 15 ओवर 30 रन देकर पांच विकेट झटके जिसमें पडिक्कल और रिकी भुई (44 रन) के विकेट शामिल थे।

अय्यर और पडिक्कल के बीच 126 रन की साझेदारी बनी जिससे भारत डी की पारी संभली।

भारत सी ने सुबह चार विकेट पर 91 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में 168 रन पर सिमट गई।

हर्षित राणा ने 33 रन देकर चार और अक्षर पटेल ने 46 रन देकर दो विकेट झटके।

भारत सी के लिए अनुभवी बाबा इंद्रजीत 72 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अभिषेक पोरेल ने 34 रन का योगदान दिया।

भाषा नमिता

नमिता