पंजाब किंग्स में पोंटिंग की टीम का हिस्सा होंगे हैडिन और जोशी

पंजाब किंग्स में पोंटिंग की टीम का हिस्सा होंगे हैडिन और जोशी

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 06:01 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 06:01 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) पंजाब किंग्स ने नये मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के आने के बाद अपने ज्यादातर सहयोगी स्टाफ को बरकरार रखने का फैसला किया है जिसमें सिर्फ तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए टीम से जुड़ने की संभावना है।

पिछले महीने मुख्य कोच नियुक्त किए गए पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स में मुख्य कोच रहते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स होप्स की सेवाएं ली थीं।

स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच ब्रैड हैडिन और ट्रेवर गोंजाल्विस को आगामी सत्र के लिए बरकरार रखा गया है।

बेलिस पिछले साल मुख्य कोच थे और संजय बांगड़ क्रिकेट डेवलपमेंट प्रमुख थे। लेकिन दोनों अब कोचिंग सेट अप से बाहर हैं।

आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘ब्रैड हैडिन और सुनील को बरकरार रखा गया है। जेम्स होप्स के तेज गेंदबाजी कोच बनने की संभावना है। ’’

टीम की किस्मत बदलने की उम्मीद में पोंटिंग को चार साल के अनुबंध पर नियुक्त किया गया है क्योंकि पंजाब की टीम ने कभी आईपीएल नहीं जीता है। टीम एकमात्र फाइनल 2014 में पहुंची थी।

पिछले सात चरण में टीम शीर्ष पांच में भी जगह बनाने में विफल रही। इस साल की शुरुआत में 10 टीमों में नौवें स्थान पर रही थी।

पोंटिंग ने अभी तक मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों को बरकरार रखने पर फैसला नहीं किया है जिसकी समय सीमा 31 अक्टूबर है।

भाषा नमिता मोना

मोना