जिम्नास्टिक: प्रणति नायक ने एफआईजी विश्व कप में वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

जिम्नास्टिक: प्रणति नायक ने एफआईजी विश्व कप में वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 02:05 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 02:05 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) भारतीय जिमनास्ट प्रणति नायक ने तुर्की के अंताल्या में एफआईजी अप्लायन्सेज विश्व कप के क्वालिफिकेशन राउंड में तीसरा स्थान हासिल कर वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

तोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली 29 वर्षीय प्रणति ने वॉल्ट क्वालिफिकेशन में 13.317 के कुल स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाई।

वह जयला हैंग (13.783) और क्लेयर पीज़ (13.584) की अमेरिकी जोड़ी से पीछे रहीं।

प्रणति के कोच अशोक कुमार मिश्रा ने पीटीआई से कहा, ‘‘प्रणति ने क्वालीफिकेशन में अच्छा प्रदर्शन किया और अगर वह फाइनल में इससे बेहतर प्रदर्शन करती है तो पदक जीत सकती है।’’

प्रणति ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक से पहले काहिरा में एफआईजी अप्लायन्सेज विश्वकप की महिला वॉल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

उन्होंने 2019 (उलानबटोर) और 2022 (दोहा) में एशियाई चैंपियनशिप में वॉल्ट में कांस्य पदक जीते थे।

भाषा

पंत

पंत