खेल रत्न के लिए चुने गए गुकेश का भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का वादा

खेल रत्न के लिए चुने गए गुकेश का भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का वादा

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 06:58 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 06:58 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) शतरंज के विश्व चैंपियन डी गुकेश ने गुरुवार को प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का वादा किया।

गुकेश हाल ही में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने जब उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को हराया। वह विश्वनाथन आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं।

गुकेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैं प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने जाने पर वास्तव में आभारी हूं और विनम्र महसूस कर रहा हूं। आपके शब्दों और मार्गदर्शन ने मुझे हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया है।’’

उन्होंने अपनी इस पोस्ट में खेल मंत्री मनसुख मांडविया को भी टैग करते हुए लिखा, ‘‘मैं वादा करता हूं की शतरंज की बिसात और उसके बाहर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखूंगा। आपके निरंतर समर्थन के लिए माननीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया जी को धन्यवाद।’’

गुकेश को निशानेबाज मनु भाकर, हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार के साथ देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए चुना गया है।

भाषा पंत नमिता

नमिता