गुकेश के विश्व विजेता बनने की संभावना, लेकिन डिंग वापसी कर सकते हैं: फिडे सीईओ |

गुकेश के विश्व विजेता बनने की संभावना, लेकिन डिंग वापसी कर सकते हैं: फिडे सीईओ

गुकेश के विश्व विजेता बनने की संभावना, लेकिन डिंग वापसी कर सकते हैं: फिडे सीईओ

:   Modified Date:  November 23, 2024 / 03:02 PM IST, Published Date : November 23, 2024/3:02 pm IST

सिंगापुर, 22 नवंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय महासंघ (फिडे) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमिल सुतोवस्की का मानना ​​है कि भारतीय शतरंज के प्रतिभाशाली खिलाड़ी डी गुकेश की सबसे कम उम्र का विश्व विजेता बनने की 50 प्रतिशत से अधिक संभावना है।

भारत के 18 वर्षीय गुकेश सोमवार से शुरू होने वाले 14 दौर के विश्व शतरंज चैंपियनशिप मुकाबले में मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन से भिड़ेंगे।

सुतोवस्की ने यूट्यूब पर फिडे शतरंज से कहा, ‘‘वह (गुकेश) लगभग वहां पहुंच चुके हैं और मुकाबले में दावेदार के तौर पर प्रवेश करेंगे। यह निश्चित रूप से संभव है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह संभव है। लेकिन उनकी संभावना 50 प्रतिशत से अधिक नहीं है। मैं कहूंगा कि यह इससे ज्यादा है। इसलिये वह बहुत अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है। ’’

सुतोवस्की ने कहा, ‘‘निश्चित है कि यह संभव है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि डिंग इसे स्वीकार करने के लिए तैयार है। ’’

गुकेश के प्रबल दावेदार होने का एक कारण इस साल डिंग का खराब प्रदर्शन भी है जबकि भारतीय खिलाड़ी ने हाल में बुडापेस्ट में शतरंज ओलंपियाड में अपनी टीम को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाया।

हालांकि सुतोवस्की ने चेताया कि डिंग को कम आंकने की गलती नहीं कर सकते क्योंकि चीन का यह ग्रैंडमास्टर फॉर्म में वापसी करने की काबिलियत रखता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह बहुत रोमांचक होगा इसलिए नहीं कि मैं आधिकारिक तौर पर यहां हूं बल्कि एक प्रशंसक के तौर पर। मुझे लगता है कि डिंग के लिए निराशाजनक साल के बावजूद उनकी फॉर्म में वापसी होगी। ’’

सुतोवस्की ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वो वही डिंग होगा जो 2019 में सभी को हरा रहा था और दुनिया के दूसरे नंबर पर पहुंच गया था। लेकिन वह इस विश्व चैम्पियनशिप मैच के लिए मजबूत होगा। ’’

उन्होंने कहा कि डिंग की फॉर्म पर अटकलों के बावजूद प्रशंसकों के लिए हैरानी भरे पल हो सकते हैं।

सुतोवस्की ने कहा, ‘‘साथ ही सवाल यह है कि गुकेश कितना बेहतर कर सकते हैं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह मुकाबला बहुत करीबी रहेगा। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)