नई दिल्ली । राजस्थान रॉयल्स को IPL 2022 के पहले क्वालिफायर मैंच में हार्दिर पांड्या की टीम ने 7 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली हैं। गुजरात को जीत के लिए अंतिम ओवर में 16 रन की जरूरत थी लेकिन डेविड मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा की शुरुआती तीनों गेंदों पर छक्के जड़ दिए। राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए जिसके बाद गुजरात ने 19.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। डेविड मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा के तीन गेंद में तीन छक्के जड़कर फाइनल में पहुंचा दिया।गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर रहे। दोनों बल्लेबाजों के बीच नाबाद 106 रनों की साझेदारी हुई। हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली और डेविड मिलर ने 38 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए।