गुजरात ने रोमांचक ड्रॉ खेला, विदर्भ शीर्ष पर

गुजरात ने रोमांचक ड्रॉ खेला, विदर्भ शीर्ष पर

  •  
  • Publish Date - November 16, 2024 / 06:19 PM IST,
    Updated On - November 16, 2024 / 06:19 PM IST

नागपुर, 16 नवंबर (भाषा) गुजरात की टीम शुक्रवार को यहां ग्रुप बी रणजी ट्रॉफी मैच में विदर्भ के तीन खिलाड़ियों के शतकों के बावजूद ड्रॉ कराकर एक अंक हासिल करने में सफल रही।

पहली पारी में मेहमान टीम के 343 रन के जवाब में मेजबान टीम दानिश मालेवार (115), करुण नायर (123) और कप्तान अक्षय वाडकर (नाबाद 114) के शतकों की मदद से नौ विेकट पर 545 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

विदर्भ ने चौथे दिन बीती रात के आठ विकेट पर 512 रन से आगे खेलना शुरू किया। वाडेकर 104 रन और प्रफुल्ल हिंगे 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

दिन के स्कोर में 21 रन जोड़ने के बाद हिंगे को 40 रन पर अर्जन नागवासवाला ने आउट कर दिया और मेजबान टीम ने 12 रन और बनाने के बाद पारी घोषित की जिससे उसे 202 रन की बढ़त मिली।

तेजस पटेल ने मेहमान टीम के लिए तीन विकेट चटकाये जबकि नागवासवाला और सिद्धार्थ देसाई ने दो दो विकेट प्राप्त किये।

गुजरात की दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत नहीं हुई, उसने सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल (03) और आर्या देसाई (07) के विकेट गंवा दिये।

टीम ने 50 रन पर तीन विकेट खो दिये थे लेकिन उमंग कुमार (50 रन) और जयमीत पटेल (21 रन) ने टिककर खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े।

उमंग को हर्ष दूबे ने और फिर अक्षय वखारे ने जयमीत को आउट किया।

हेत पटेल (77 रन) ने पारी को संभालने का प्रयास किया जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 171 रन था।

स्कोर जब बराबर हुआ तो गुजरात ने कप्तान चिंतन गजा (04) के रूप में अपना सातवां विकेट गंवा दिया।

हेत के 217 रन पर आउट होने से पहले मेहमान टीम ने बढ़त बना ली थी और अर्जन नागवासवाला (शून्य) इसी ओवर की अगली गेंद पर आउट हो गये।

इस समय दोनों टीमों ने ड्रॉ के लिए हाथ मिलाये।

आदित्य ठाकरे मेजबान टीम की गेंदबाजी के स्टार रहे जिन्होंने तीन विकेट चटकाये जबकि दूबे और नायर को दो दो विकेट प्रापत हुए।

विदर्भ की टीम ग्रुप तालिका में शीर्ष पर चल रही है जिसके बाद हिमाचल प्रदेश दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर है।

देहरादून में राजस्थान और उत्तराखंड के बीच मैच ड्रॉ रहा। पहली पारी में सात विकेट पर 660 रन बनाने वाली राजस्थान को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन जबकि उत्तराखंड को एक अंक मिला। उत्तराखंड ने पहली पारी में 362 रन बनाने के बाद स्टंप तक चार विकेट पर 185 रन बना लिये थे।

हैदराबाद में आंध्र और हैदराबाद के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। आंध्र को तीन और हैदराबाद को एक अंक मिला।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द