यूनान ने मैत्री मैच में बेल्जियम को बराबरी पर रोका

यूनान ने मैत्री मैच में बेल्जियम को बराबरी पर रोका

यूनान ने मैत्री मैच में बेल्जियम को बराबरी पर रोका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: June 4, 2021 6:20 am IST

ब्रसेल्स, चार जून (एपी)​ चोटिल खिलाड़ियों से परेशान बेल्जियम को मैत्री फुटबॉल मैच में यूनान ने 1—1 से बराबरी पर रोका जो कि यूरोपीय चैंपियनशिप से पहले उसके लिये निराशाजनक परिणाम कहा जा सकता है।

बेल्जियम इस मैच में केविन डि ब्रूएन के बिना उतरा था। वह पिछले सप्ताह चैंपियन्स लीग फाइनल में मैनचेस्टर सिटी की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गये थे। अक्सेल विटसेल अभी तक चोट से नहीं उबरे हैं जबकि गोलकीपर थीबॉट कोर्टोइस उन तीन अन्य खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें विश्राम दिया गया था।

एडेन हेजार्ड भी चोट से उबर रहे हैं और ऐसे में उनके भाई थोर्गन ने जिम्मेदारी संभाली और 20वें मिनट में बेल्जियम को बढ़त दिला दी। यूनान की तरफ से जियोरजियस ज्वेलास ने बराबरी का गोल किया।

 ⁠

इससे पहले एक अन्य मैच में उक्रेन ने ओलेक्सांद्र जुबकोव के गोल की मदद से उत्तरी आयरलैंड को 1—0 से हराया। तुर्की ने मोलदोवा को 2—0 से जबकि स्वि​ट्जरलैंड ने अपने पड़ोसी लिचेन्सटीन को 7—0 से करारी शिकस्त दी। स्विस टीम की तरफ से मारियो गावरानोविच ने हैट्रिक बनायी।

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में