गोंजाल्वेस के गोल से चेन्नइयिन ने मुम्बई को बराबरी पर रोका

गोंजाल्वेस के गोल से चेन्नइयिन ने मुम्बई को बराबरी पर रोका

गोंजाल्वेस के गोल से चेन्नइयिन ने मुम्बई को बराबरी पर रोका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: January 25, 2021 4:51 pm IST

बम्बोलिम, 25 जनवरी (भाषा) इस्माइल गोंजाल्वेस द्वारा पेनल्टी पर दागे गए गोल की मदद से दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र में सोमवार को मुम्बई सिटी एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।

बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने 21वें मिनट में गोल करके मुम्बई को 1-0 की बढ़त दिला थी। उन्होंने बिपिन सिंह के पास पर हेडर से यह गोल किया। ओग्बेचे का सत्र में यह पांचवां गोल है।

मैच के 75वें मिनट मुम्बई के अहमद जोहोउ पेनाल्टी क्षेत्र में फाउल कर बैठे और रेफरी ने चेन्नइयिन के पक्ष में पेनल्टी दे दिया। गोंजाल्वेस ने इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं कि जिससे मैच के 76वें मिनट में स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ गया। इसके बाद दोनों टीम गोल करने में विफल रही।

 ⁠

मुम्बई को 13 मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और अब टीम 30 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर कायम है। टीम ने अब तक नौ मैच जीते भी है।

चेन्नइयिन को 14 मैचों में सातवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 16 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। चेन्नइयन के हिस्से अब तक तीन ही जीत आई है।

भाषा

आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में