गोकुलम केरला एएफसी कप के लिये ग्रुप डी में

गोकुलम केरला एएफसी कप के लिये ग्रुप डी में

गोकुलम केरला एएफसी कप के लिये ग्रुप डी में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: January 17, 2022 8:32 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) आईलीग चैंपियन गोकुलम केरला एफसी को मई-जून में होने वाले एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये सोमवार को जारी ड्रा में बांग्लादेश के बसुंधरा किंग्स और मालदीव के माजिया स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन क्लब के साथ ग्रुप डी में रखा गया है।

कुआलालम्पुर में डाले गये ड्रा के अनुसार पिछले साल इंडियन सुपर लीग का उप विजेता एटीके मोहन बागान यदि एएफसी कप के प्रारंभिक और प्लेऑफ मैचों को जीत लेता है तो उसे भी ग्रुप डी में जगह मिलेगी।

एशिया के दूसरी श्रेणी के टूर्नामेंट एएफसी कप के ग्रुप मैच मई और जून में जबकि प्रारंभिक चरण और प्लेऑफ मैच अप्रैल में होंगे।

 ⁠

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में