कोझिकोड, 10 जनवरी (भाषा) खिताब के दावेदार ओडिशा एफसी और गोकुलम केरला ने शुक्रवार को यहां इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) में अपना अभियान 1-1 से ड्रॉ खेलकर शुरू किया।
मैच के दोनों गोल दूसरे हाफ में हुए।
गत चैम्पियन गोकुलम केरला ने 61वें मिनट में लिंडा कोम सर्टो की बदौलत बढ़त हासिल की।
लेकिन पिछले चरण की उप विजेता ओडिशा एफसी ने 87वें मिनट में हमेाम शिल्की देवी के गोल से स्कोर बराबर किया जो अंत तक बरकरार रहा।
भाषा नमिता
नमिता