गोवा मैराथन: डेंटल सर्जन की 21 मील की दौड़ पूरी करने के बाद घर पर मौत

गोवा मैराथन: डेंटल सर्जन की 21 मील की दौड़ पूरी करने के बाद घर पर मौत

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 10:09 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 10:09 PM IST

पणजी, 12 दिसंबर (भाषा) गोवा में मैराथन पूरी करने के बाद 29 वर्षीय डेंटल सर्जन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनके पिता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण गोवा के वास्को शहर के डॉ. मिथुन कुडलकर की रविवार को मौत हो गई। उनके पिता डॉ. ज्ञानेश्वर कुडलकर ने पीटीआई को यह जानकारी दी। ज्ञानेश्वर मडगांव पोर्ट ट्रस्ट अस्पताल के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं।

ज्ञानेश्वर ने कहा, ‘‘रविवार को गोवा रिवर मैराथन में हिस्सा लेने के बाद उसे बेचैनी महसूस हुई। 21 मील की दौड़ पूरी करने के बाद घर पर ही दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। मिथुन उस दिन दौड़ में हिस्सा लेने के लिए सुबह 3:30 बजे घर से निकला था। वह मैराथन में नियमित रूप से भाग लेता था और उसने मेंगलुरू सहित कई शहरों में ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब उसे बेचैनी महसूस हुई तो वहां मौजूद मेडिकल टीम ने उसकी जांच की और वह ठीक था। उसे एसिडिटी और कंधे में दर्द था। वह घर आया और दोपहर 12 बजे सो गया। दोपहर एक बजे वह बेहोश हो गया और हमने उसे होश में लाने की कोशिश की।’’

पूर्ण मैराथन में हिस्सा ले रहे मिथुन के दोस्त जितेंद्र ध्यानी ने कहा कि समापन रेखा पर इंतजार करते समय मिथुन ठीक दिख रहे थे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता