गोवा ने सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में हिमाचल को 7-0 से रौंदा

गोवा ने सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में हिमाचल को 7-0 से रौंदा

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 07:00 PM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 07:00 PM IST

पलक्कड़ (केरल), सात अक्टूबर (भाषा) गोवा ने 29 वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में सोमवार को यहां ग्रुप ए मैच में हिमाचल प्रदेश को 7-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की।

गोवा ने मध्यांतर से पहले 5-0 की बढ़त बना ली। टीम के लिए स्ट्राइकर पर्ल फर्नांडिस ने तीन गोल किए जबकि एनिएला बैरेटो, पुष्पा परब, सुष्मित जाधव और स्वेलेन मर्सिया फर्नांडिस भी गोल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे।

ग्रुप ए के अन्य मैच में तमिलनाडु ने केरल को 3-1 से हराया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर