गिरमा महिला फुटबॉल में एक मिलियन डॉलर से अधिक करार हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी बनी

गिरमा महिला फुटबॉल में एक मिलियन डॉलर से अधिक करार हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी बनी

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 10:34 PM IST

वाशिंगटन, 26 जनवरी (एपी) अमेरिका की डिफेंडर नाओमी गिरमा रविवार को चेल्सी कर टीम से जुड़ने के बाद महिला फुटबॉल में एक मिलियन डॉलर से अधिक का करार हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गयी है।

चेल्सी ने बताया कि उसने सैन डिएयो की खिलाड़ी से करार किया है लेकिन टीम ने रकम का खुलासा नहीं किया

‘एथलेटिक’ और ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि उन्हें  900,000 पाउंड ( लगभग 1.1 मिलियन डॉलर और लगभग 9.69 करोड़ रुपये ) का करार मिला है।

यह 788,000 डॉलर (6.79 करोड़ रुपये) की विश्व-रिकॉर्ड फीस से ज्यादा है जो ‘बे एफसी’ ने पिछले साल मैड्रिड सीएफएफ से जाम्बिया के स्ट्राइकर राचेल कुंदनंजी से करार करने के लिए भुगतान किया था।

एपी आनन्द नमिता

नमिता