इस्लामाबाद, 28 सितंबर (एपी) पाकिस्तानी की टेस्ट टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी लाल गेंद के प्रारूप की टीम में बदलाव करने से पहले खिलाड़ियों को अपनी जगह बनाए रखने का मौका देना चाहते हैं।
लेकिन वह ज्यादा इंतजार भी नहीं करेंगे। गिलेस्पी ने शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पॉडकास्ट में कहा, ‘‘अगर लंबे समय तक प्रदर्शन जरूरत के स्तर पर नहीं रहता है तो हम बदलाव करने पर विचार कर सकते हैं। ’’
इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाले पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने उसी टीम को बरकरार रखा है जिसे बांग्लादेश ने घरेलू मैदान पर 2-0 से हराया था।
गिलेस्पी ने कहा, ‘‘ खिलाड़ी चयन के बारे में मेरे नजरिये को समझते हैं। लेकिन हम खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहते हैं। ’’
एपी नमिता आनन्द
आनन्द