अंगूठे की चोट से उबरकर नेट्स पर लौटे गिल, कहा रिकवरी अपेक्षा से बेहतर रही |

अंगूठे की चोट से उबरकर नेट्स पर लौटे गिल, कहा रिकवरी अपेक्षा से बेहतर रही

अंगूठे की चोट से उबरकर नेट्स पर लौटे गिल, कहा रिकवरी अपेक्षा से बेहतर रही

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 03:49 PM IST
Published Date: November 29, 2024 3:49 pm IST

कैनबरा , 29 नवंबर (भाषा) अंगूठे की चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल ने फिट होने के बाद शुक्रवार को भारतीय टीम के साथ नेट्स पर अभ्यास किया ।

पहले टेस्ट में गिल की कमी महसूस नहीं हुई क्योंकि भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की । पिछले दौरे पर उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए हालांकि टीम को उसकी जरूरत है ।

शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने नेट्स पर यश दयाल और आकाश दीप की गेंदों का सामना किया ।भारत को कल से आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है ।

गिल ने अभ्यास सत्र के बाद बीसीसीआई द्वारा एक्स पर पोस्ट किये गए वीडियो में कहा ,‘‘ मैं देख रहा था कि चोट से कितना उबर गया हूं । किसी तरह की सूजन तो नहीं है लेकिन मैने और कमलेश भाई (कमलेश जैन, फिजियो) की अपेक्षा से बेहतर रिकवरी है । मैं बहुत खुश हूं ।’’

पहले टेस्ट से बाहर रहने से निराश गिल ने कहा ,‘‘ हर गेंद को बल्ले से पीटने का अनुभव शानदार होता है और मैं उसी के लिये खेलता हूं । जब मुझे चोट के बारे में पता चला तो पहले कुछ दिन काफी निराशाजनक रहे ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ पर्थ में हमने पिछली बार 2020 .21 के दौरे पर नहीं खेला था । यह शानदार मैदान है और टीम के प्रदर्शन से मैं काफी खुश था ।’’

गिल की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर उतरे देवदत्त पडिक्कल प्रभाव नहीं छोड़ सके । गिल हालांकि शीर्ष क्रम की बजाय मध्यक्रम में उतर सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल ने पारी की शुरूआत करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था ।

रोहित अब यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करेंगे जिससे राहुल तीसरे और गिल पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)