गिल, घई, बैसोया ने कैलेंस ओपन में संयुक्त रूप से शीर्ष पर

गिल, घई, बैसोया ने कैलेंस ओपन में संयुक्त रूप से शीर्ष पर

गिल, घई, बैसोया ने कैलेंस ओपन में संयुक्त रूप से शीर्ष पर
Modified Date: April 15, 2025 / 08:14 pm IST
Published Date: April 15, 2025 8:14 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) लुधियाना के पुखराज सिंह गिल, गुरुग्राम के तपेंद्र घई और दिल्ली के हनी बैसोया मंगलवार को यहां कैलेंस ओपन में छह अंडर 64 के समान कार्ड के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं।

कुतुब गोल्फ कोर्स के पार 70 वाले कोर्स पर पांच खिलाड़ी पांच अंडर 65 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। यह कोर्स 15 साल बाद पीजीटीआई प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है।

चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से काबिज खिलाड़ियों में युवराज संधू, करणदीप कोचर, कपिल कुमार, के शंकर दास और बांग्लादेश के बादल हुसैन शामिल है।

 ⁠

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में