Home » Sport » Getting angry at the players on the field proved costly for the umpire. He took out a pistol and fired a shot in the middle of the game
मैदान में खिलाड़ियों पर भड़कना अंपायर को पड़ गया महंगा.. खेल के बीच पिस्तौल निकालकर चला दी गोली, जानें क्या हुआ था ऐसा
मैदान में खिलाड़ियों पर भड़कना अंपायर को पड़ गया महंगा.. खेल के बीच पिस्तौल निकालकर चला दी गोली, जानें क्या हुआ था ऐसा!Dispute between umpire and players
Publish Date - January 27, 2025 / 02:21 PM IST,
Updated On - January 27, 2025 / 02:21 PM IST
नई दिल्ली। Dispute between umpire and players : दुनियाभर में क्रिकेट के करोड़ों दर्शक हैं। आज कई देशों में क्रिकेट के खेल को ज्यादा महत्व दिया जाता है। तो वहीं क्रिकेट के नियम भी काफी कड़े हैं। आजकल क्रिकेट में भी विवाद होना आम बात हो गई है। ऐसे में कई बार तो बीच मैदान में आप में खिलाड़ी या फिर खिलाड़ी अंपायर से बहस करते नजर आते हैं। मैच के दौरान ऐसा भी कई बार हुआ है जब आपस में खिलाड़ी की धक्का मुक्की या फिर गाली गलौज हुई हो लेकिन क्या किसी अंपायर को गुस्सा होकर गोली चलाने की घटना के बारे में जानते हैं? ऐसा ही एक वाक्या सामने आया जो भारत के जाने माने अंपायर अनिल चौधरी ने सुनाया है।
ICC अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान अंपायरिंग कर चुके अनिल चौधरी का नाम खेल से जुड़ा हर एक शख्स जानता है। उन्होंने भारत में खेले जाने वाले मुकाबलों में भी इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग की है। अनिल चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मैच के दौरान अंपायर द्वारा गुस्से में आकर गोली चलाने की बात बता रहे हैं। खेल के दौरान खिलाड़ी अंपायर पर फैसला उनके हक में देने के लिए दबाव बनाते हैं, इसे लेकर बात करते हुए उन्होंने यूपी के दौरान होने वाले मैच का मजेदार किस्सा सुनाया।
अनिल चौधरी ने एक पॉडकास्ट शो के दौरान बताया कि उनको यूपी के टूर्नामेंट के लिए अंपायरिंग के लिए जब बुलाया गया था तो यह बात पता चली। उन्होंने कहा कि जब वो अंपायरिंग करने गए तो आयोजक से सवाल किया कि आप लोकल टूर्नामेंट में दिल्ली से अंपायर क्यों बुला रहे हैं। इस पर उनको जो जवाब मिला वो हैरान करने वाला था। अनिल ने कहा, मुझे आयोजक ने बताया कि एक मैच के दौरान अंपायर पर कुछ रणजी खेल चुके खिलाड़ियों ने दबाव बनाने की कोशिश की थी। इस बात पर वो भड़क गए और पिस्तौल निकालकर हवा में गोली चला दी।
1. अंपायर अनिल चौधरी ने कौन सी घटना सुनाई, जिसमें अंपायर ने गुस्से में गोली चलाई?
अंपायर अनिल चौधरी ने एक पॉडकास्ट शो में यूपी के एक टूर्नामेंट के दौरान हुई घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि एक मैच में कुछ रणजी खिलाड़ियों ने अंपायर पर फैसला अपने पक्ष में देने का दबाव डाला, जिससे अंपायर गुस्से में आकर पिस्तौल निकालकर हवा में गोली चला दी।
2. क्या यह घटना क्रिकेट के सामान्य विवादों का हिस्सा है?
नहीं, यह घटना क्रिकेट के सामान्य विवादों से बहुत अलग है। आमतौर पर मैच के दौरान अंपायर और खिलाड़ियों के बीच बहस होती है, लेकिन गोली चलाना बहुत ही असामान्य और खतरनाक घटना है।
3. अंपायर से विवाद होते समय खिलाड़ियों को क्या करना चाहिए?
जब भी किसी मैच में अंपायर से विवाद होता है, खिलाड़ियों को शांतिपूर्वक अपनी बात रखनी चाहिए और अंपायर का निर्णय मानना चाहिए। किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक दबाव डालने की कोशिश खेल भावना के खिलाफ है।
4. अंपायर से विवाद के दौरान खिलाड़ियों का क्या कर्तव्य है?
अंपायर से विवाद के दौरान खिलाड़ियों का कर्तव्य है कि वे अंपायर के फैसले का सम्मान करें। अगर निर्णय सही नहीं लगता, तो वे निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, लेकिन हिंसा या दबाव बनाना गलत है।
5. क्रिकेट में अंपायर की भूमिका क्या होती है?
क्रिकेट में अंपायर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। वे मैच के दौरान फैसले लेते हैं, खेल के नियमों का पालन सुनिश्चित करते हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करते हैं। उनके द्वारा लिए गए फैसले अंतिम होते हैं।