जॉर्ज ने वेई को हराकर उलटफेर किया, लक्ष्य आर्कटिक ओपन के दूसरे दौर में

जॉर्ज ने वेई को हराकर उलटफेर किया, लक्ष्य आर्कटिक ओपन के दूसरे दौर में

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 10:14 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 10:14 PM IST

वांता (फिनलैंड), नौ अक्टूबर (भाषा) भारतीय क्वालीफायर किरण जॉर्ज ने उलटफेर करते हुए दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के वैंग जू वेई को सीधे गेम में हराया जबकि स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने आर्कटिक ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट पुरूष एकल के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया जब उनके प्रतिद्वंद्वी रास्मस गेमके ने पहले दौर से नाम वापिस ले लिया ।

जॉर्ज ने वेई को 53 मिनट चले मुकाबले में 23-21, 21-18 से हराकर उनके खिलाफ तीन मैच में पहली जीत दर्ज की।

जॉर्ज अगले दौर में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे।

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक के मुकाबले में पराजय का सामना करने वाले सेन का सामना चीनी ताइपै के सातवीं वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन से होगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता