Gautam Gambhir will not be the head coach of the Test team: मुंबई। टी-20 क्रिकेट विश्वकप में जीत के बाद टीम इण्डिया ने टेस्ट टेस्ट में भी कमाल दिखाया था। भारत ने बांग्लादेश की टीम को 3-0 से हराकर श्रृंखला जीत ली थी। हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड के साथ हुए टेस्ट सीरीज में भारत ने शर्मनाक प्रदर्शन किया और मेहमान टीम ने मेजबान टीम इण्डिया का सूपड़ा साफ़ कर दिया। कीवियों ने 24 सालो बाद भारतीय टीम को सरजमीं पर हराया। इस हार के साथ ही लगातार 12 सालों तक भारत की जमीन पर कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं हारने का रिकॉर्ड भी टूट गया।
Gautam Gambhir will not be the head coach of the Test team: टीम के इस बड़े हर के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया है। सीनियर खिलाड़ियों पर सवाल उठ रहे है। टीम के चयन और कोचिंग को लेकर भी सवाल पूछे जा रहे है। भारत को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। भारत को WTC के फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को पांच मुकबालों की सीरीज में 4-0 से हराना जरूरी होगा। जाहिर हैं टीम इण्डिया यह कमाल कैसे कर पायेगी यह हर किसी के जहन में हैं।
Gautam Gambhir will not be the head coach of the Test team: बहरहाल इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि BCCI अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग- अलग हेड कोच की योजना बना रहा है। अगर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सफल नहीं होता है तो टेस्ट, टी20 और वनडे के लिए अलग-अलग कोच नियुक्त होंगे। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में BCCI ने कभी भी सफेद गेंद और लाल गेंद की टीमों के लिए अलग- अलग कोच नियुक्त नहीं किए हैं। संभवतः कीवियों के खिलाफ मिली बड़ी हार ही इस फैसले की प्रमुख वजह बताई जा रही है। इस पर फैसला बीजीटी के बाद ही लिया जाएगा।
Gautam Gambhir will not be the head coach of the Test team: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के कोच बनाए गए हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को ऑस्ट्रेलिया दौर पर जाना है। ऐसे में लक्ष्मण को वाइट बॉल टीम का कोच बनाया गया है। लक्ष्मण के साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी से जुड़े साईराज बहुतुले, ऋषिकेश कानिटकर और सुभादीप घोष सपोर्टिंग स्टाफ के तौर पर टीम के साथ है। बहुतुले हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया-ए के मुख्य कोच थे। वहीं, कानिटकर बैटिंग कोच और सुभादीप घोष फील्डिंग कोच थे।
राहुल के आउट होने पर स्टार्क ने कहा, मुझे लगा…
7 hours ago