नई दिल्ली: Why Suryakumar Yadav Became Captain टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे से पहले आज भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के कई अहम पहलुओं पर मीडिया से चर्चा की। साथ ही ये भी बताया कि हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को क्यों टी20 टीम की कप्तानी दी गइ्र। तो आइए जानते हैं कि हेड कोच और चीफ सिलेक्टर ने क्या कुछ कहा?
Why Suryakumar Yadav Became Captain मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया, क्योंकि वह सबसे योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं। हमें ड्रेसिंग रूम से फीडबैक मिल रहे हैं। उनके पास शानदार क्रिकेट दिमाग है, वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं और वह सभी मैच खेलने वाले हैं। हार्दिक एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उनके पास ऐसे कौशल हैं जो मिलना बहुत मुश्किल है। फिटनेस एक चुनौती रही है। इसके पीछे यही सोच थी। हम ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जो हर समय उपलब्ध रहे। सूर्या के पास वह आवश्यक गुण हैं जो आपको कप्तान के रूप में सफल होने के लिए चाहिए।”
उन्होंने शुभमन गिल को लेकर कहा गया कि हमें लगता है कि वह तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले एक साल में कई क्वालिटी दिखाई है, ऐसा हम ड्रेसिंग रूम से सुनते हैं। उन्होंने कप्तानी की कुछ अच्छी क्वालिटी दिखाई हैं। हम उन्हें अनुभव देने की कोशिश करना चाहते हैं। हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं है।
VIDEO | Chairman of the selectors of Indian cricket team Ajit Agarkar and Head Coach Gautam Gambhir held a press conference. Here’s what Ajit Agarkar said on decision to make Suryakumar Yadav the skipper of the T20 team.
“Suryakumar Yadav was made the captain, because he is one… pic.twitter.com/jgQp9sLfZP
— Press Trust of India (@PTI_News) July 22, 2024
तन्वी और तरूण ओडिशा मास्टर्स के फाइनल में
9 hours ago