गौरव सेमीफाइनल में, शिवा एलोरडा कप से बाहर
गौरव सेमीफाइनल में, शिवा एलोरडा कप से बाहर
अस्ताना (कजाखस्तान), 14 मई ( भाषा ) भारत के गौरव चौहान एलोरडा कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में मंगलवार को पुरूषों के 92 प्लस किलो सेमीफाइनल में पहुंच गए जबकि शिवा थापा पहले दौर में हारकर बाहर हो गए ।
गौरव ने स्थानीय मुक्केबाज डेनियल सापारबे को 3 . 2 से हराया ।
वहीं छह बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता शिवा को कजाखस्तान के अब्दुआली अलमात ने 63 . 5 किलोवर्ग में 4 . 1 से मात दी ।
संजय (80 किलो ) भी एशियाई खेलों के चैम्पियन चीन के टी टांगलाटिहान से 0 . 5 से हारकर बाहर हो गए ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



