दुबई, 11 अक्टूबर (भाषा) आस्ट्रेलिया ने दायें हाथ की ऑफस्पिनर एशले गार्डनर (21 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से शुक्रवार को यहां पाकिस्तान को यहां महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में 19.5 ओवर में 82 रन पर समेट दिया।
गार्डनर के अलावा आस्ट्रेलिया के लिए अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहैम ने दो दो विकेट झटके।
चोटों से जूझ रही पाकिस्तानी टीम के लिए केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी जिसमें आलिया रियाज 26 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।
आस्ट्रेलिया ने अपने दोनों शुरुआती मैच जीते हैं।
पाकिस्तान की शुरूआत काफी धीमी रही और फिर उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाना जारी रखा। उसके लिए सिदरा अमीन (12 रन), निदा डार (10) और इराम जावेद (12) ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकीं।
नियमित कप्तान फातिमा सना को अपने पिता के निधन के कारण कराची लौटना पड़ा जबकि डायना बेग पहले मैच में लगी चोट के कारण बाहर हैं। पाकिस्तान के लिए सदफ शम्स और इराम जावेद का यह टूर्नामेंट में पहला मैच है।
भाषा नमिता
नमिता