लंदन, 11 अक्टूबर (भाषा) पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद की अगुआई में गैंजेंस ग्रैंडमास्टर्स ने ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) के अंतिम दिन अपग्रेड मुंबा मास्टर्स को 12-4 से हराया जिससे टीम अंतिम स्थान पर पहुंचने से बच गई।
दिन की शुरुआत लीग की निचली दो टीम गैंजेस और मुंबा मास्टर्स के बीच मुकाबले से हुई।
मुंबा के मैक्सिम वचियर-लाग्रेव और आनंद के बीच 71 चाल बाद मुकाबला ड्रॉ रहा।
सुपरस्टार बोर्ड पर मुंबा के अर्जुन एरिगैसी और विदित गुजराती के बीच मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इसके बाद दो और ड्रॉ हुए। डी हरिका और नर्ग्युल सलीमोवा के बीच और रौनक साधवानी और वोलोदर मुर्जिन के बीच मैच ड्रॉ रहा।
गैंजेस ग्रैंडमास्टर्स के लिए वैशाली रमेशबाबू ने कोनेरू हम्पी को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की जबकि परम मघसूदलू ने पीटर स्विडलर पर एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की।
इससे गैंजेस ग्रैंडमास्टर्स का स्कोर 12-4 हो गया। इस जीत से गैंजेस को अंतिम स्थान पर रहने से बचने में मदद मिली।
भाषा नमिता