सिडनी, छह जनवरी (एपी ) कोको गाफ ने युनाइटेड कप मिश्रित टीम टेनिस टूर्नामेंट के पहले मैच में दूसरी रैंकिंग वाली इगा स्वियातेक को 6 . 4, 6 . 4 से हरा दिया और अमेरिका ने पोलैंड को 2 . 0 से हराकर फाइनल जीता ।
टेलर फ्रिट्ज ने दूसरे मैच में हुबर्ट हुरकाज को 6 . 4, 5 . 7, 7 . 6 से मात दी ।
बीस वर्ष की गाफ ने युनाइटेड कप में सारे एकल मैच सीधे सेटों में जीते जिससे 12 जनवरी से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई ओपन की उनकी तैयारी पुख्ता हुई है ।
पोलैंड पिछले साल फाइनल में जर्मनी से हार गया था ।
एपी मोना
मोना