फ्रिट्ज और दिमित्रोव बारिश से प्रभावित मैच को जीतकर शंघाई मास्टर्स में आगे बढ़े

फ्रिट्ज और दिमित्रोव बारिश से प्रभावित मैच को जीतकर शंघाई मास्टर्स में आगे बढ़े

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 03:35 PM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 03:35 PM IST

शंघाई, सात अक्टूबर (एपी) विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज टेलर फ्रिट्ज और 10वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ग्रिगो दिमित्रोव बारिश से प्रभावित शंघाई मास्टर्स के दूसरे दौर के अपने-अपने मैच को जीतकर अगले दौर में पहुंच गये।

इन दोनों खिलाड़ियों का मैच शनिवार को शुरू हुआ था लेकिन बारिश की बाधा के कारण यह सोमवार को पूरा हुआ।

अमेरिकी ओपन के उपविजेता फ्रिट्ज ने शनिवार को बारिश के कारण खेल रोके जाते समय फ्रांस के टेरेंस एटमाने के खिलाफ शुरुआती सेट में 4-3 की बढ़त बना ली थी। इस 26 साल के अमेरिका के खिलाड़ी ने 122 मिनट के मैच में विश्व रैंकिंग में 161वें स्थान पर काबिज एटमाने को 7-6 (4), 7-6 (5) हराया।

फ्रिट्ज तीसरे दौर में जापान के क्वालीफायर योसुके वतनुकी से खेलेंगे।

अपने 100वें मास्टर्स टूर्नामेंट में खेल रहे 33 साल के दिमित्रोव ने जिजौ बर्ग्स पर सोमवार को एक सेट की बढ़त के साथ फिर से शुरुआत की। दिमित्रोव ने तीसरे सेट में बर्ग्स की तीन बार सर्विस तोड़कर मैच 6-3, 3-6, 6-2 से अपने नाम किया।

बुल्गारिया के इस खिलाड़ी के सामने तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन की चुनौती होगी।

अन्य मैचों में फ्रांसिस टियाफो ने चीन के झोउ यी को 6-2, 6-4 से हराया, जबकि टालोन ग्रिक्सपुर ने 26वीं वरीयता प्राप्त जॉर्डन थॉम्पसन को 6-3, 6-2 से और रोमन सफीउलिन ने कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बुब्लिक को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।

दूसरी ओर वुहान ओपन के शुरुआती मैच में 12वीं रैंक वाली ब्राजील की बीट्रिज हद्दाद-माइया ने अमेरिका की मैडिसन कीज को 7-6 (7), 6-2 से हराया।

अमेरिकी ओपन फाइनल खेल चुकी कनाडा की लेयला फर्नांडीज ने 12वीं वरीयता प्राप्त डायना श्नाइडर को 6-7 (7), 6-3, 6-3 से हराया।

एपी आनन्द पंत

पंत