फ्रेंच ओपन : रूड ने तीसरे दौर में चीन के झांग की चुनौती खत्म की

फ्रेंच ओपन : रूड ने तीसरे दौर में चीन के झांग की चुनौती खत्म की

  •  
  • Publish Date - June 3, 2023 / 06:22 PM IST,
    Updated On - June 3, 2023 / 06:22 PM IST

पेरिस, तीन जून (एपी) पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाले कैस्पर रूड ने शनिवार को यहां फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में झांग झिजेन को हराकर चीन के इस खिलाड़ी की शानदार लय तोड़ दी।

चौथे वरीय रूड को पिछले साल यहां फाइनल में राफेल नडाल से हार मिली थी। उन्होंने झांग झिजेन को 4-6, 6-4, 6-1, 6-4 से शिकस्त दी।

झांग झिजेन 1937 में खो सिन खिए के बाद रोलां गैरां के तीसरे दौर में पहुंचने वाले चीन के पहले खिलाड़ी बने थे। खो 1936 में चौथे दौर में पहुंचे थे लेकिन झांग अच्छी शुरुआत के बाद उनकी बराबरी नहीं कर सके।

झांग ने पहला सेट जीत लिया जिससे नार्वे के रूड काफी हताश दिख रहे थे। पर इसके बाद रूड ने लगातार तीन सेट जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

वहीं मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन एलिना रिबाकिना ने बीमार होने के कारण शनिवार को तीसरे दौर के मैच से पहले फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया।

अन्य मुकाबलों में महिलाओं के वर्ग में अमेरिका की 19 वर्षीय कोको गॉफ और रूस की 16 साल की मिरा आंद्रीवा तीसरे दौर में आमने सामने होंगी।

एपी नमिता मोना

मोना