ओलंपिक शीतकालीन खेल 2030 की मेजबानी करेगा फ्रांस

ओलंपिक शीतकालीन खेल 2030 की मेजबानी करेगा फ्रांस

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 02:41 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 02:41 PM IST

पेरिस, 24 जुलाई (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को 2030 में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी फ्रांस को सौंपने का फैसला किया लेकिन इसके साथ उसने कुछ शर्ते भी जोड़ी हैं।

इन खेलों का आयोजन फ्रेंच आल्प्स में किया जाएगा।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आईओसी को आश्वासन दिया कि ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल 2024 के संपन्न होने के बाद जो भी सरकार गठित होगी वह आयोजन से संबंधित सभी शर्तों को पूरा करेगी। इन पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं।

आईओसी के सदस्यों ने उनके आश्वासन को स्वीकार करके फ्रांस को मेजबानी सौंपने के पक्ष में मतदान किया।

फ्रांस इन खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाने वाला एकमात्र देश था।

एपी पंत नमिता

नमिता