ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके चार मुक्केबाज टॉप्स में

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके चार मुक्केबाज टॉप्स में

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके चार मुक्केबाज टॉप्स में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: November 30, 2020 10:55 am IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर ( भाषा ) ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके चार भारतीय मुक्केबाजों को खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम ( टॉप्स ) योजना में शामिल किया गया है । भारतीय खेल प्राधिकरण ने यह जानकारी दी ।

इन मुक्केबाजों में विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर (60 किलो ) और एशियाई पदक विजेता पूजा रानी ( 75 किलो ) शामिल हैं । एम सी मेरीकॉम पहले ही से इस योजना का हिस्सा है ।

पुरूष मुक्केबाजों में एशियाई रजत पदक विजेता आशीष कुमार ( 75 किलो ) और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता सतीश कुमार ( प्लस 91 किलो ) शामिल किये गए हैं । इसमें अमित पंघाल ( 52 किलो ), मनीष कौशिक (63 किलो ) और विकास कृष्णन ( 69 किलो ) पहले ही से शामिल हैं ।

 ⁠

लवलीना बोरगोहेन और कविंदर सिंह भी कोर समूह का हिस्सा हैं ।

साइ ने बताया ,‘‘ निकहत जरीन (51 किलो ) , सोनिया चहल (57 किलो )और शिवा थापा (63 किलो ) को टॉप्स डेवलपमेंटल ग्रुप से कोर ग्रुप में शामिल किया गया है।’’

भाषा

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में