Former WWE Champion Bray Wyatt passed away: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) स्टार ब्रे वायट का महज 36 साल की उम्र में निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई है। WWE रेसलिंग वर्ल्ड में काफी कम समय में एक अलग पहचान बनाने वाले ब्रे वायट और द फींड नाम से रेसलिंग करने वाले विंडहैम रोटुंडा काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने इसको लेकर किसी को भी जानकारी नहीं दी थी, लेकिन अचानक रिंग से उनकी दूरी जरूर फैंस के मन में संदेह जता दिया था।
ट्रिपल एच ने ट्वीट कर सभी को यह जानकारी दी कि WWE हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा ने मुझे यह दुखद खबर बताई कि हमारे WWE परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा का अचानक निधन हो गया है। हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं और मेरा सभी से यह निवेदन है कि हमें ऐसे में उनकी निजता का सम्मान करें।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गिल को बाहर करने पर नायर ने कहा, रोहित को…
3 hours agoखबर खेल बीजीटी कोहली जुर्माना
3 hours ago